गोरखपुर :जिले केरीजनल स्टेडियम में गुरुवार काे 27 जनवरी से चल रहे सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का समापन हाे गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र माेदी ने वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए लाेगाें काे संबाेधित किया. कहा कि देश में तमाम ऐसी खेल प्रतिभाएं हैं जो बाहर निकलने के लिए बेताब हैं, ऐसी गुप्त और सुप्त प्रतिभाओं को बाहर निकालने में 'सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ' बड़ा मंच बन रहा है.
पीएम मोदी जिले के रीजनल स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन पर उपस्थित विजेता, प्रतिभागी खिलाड़ी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन समेत समस्त विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और खेल प्रेमियों को वर्चुअली रूप से संबोधित कर रहे थे. पीएम माेदी ने कहा कि खेल का मैदान हो या जीवन का मैदान, हार-जीत हमेशा लगी रहती है, मैं खिलाड़ियों को यही कहूंगा कि अगर आप यहां तक पहुंचे हैं तो आप हारे नहीं हैं. आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है. ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया है. यही तो सबसे बड़ी पूंजी है. आप देखिएगा कैसे आपकी यह प्रतिभा भविष्य में सफलताओं के दरवाजे खोल देगी. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताया गया है कि इस आयोजन में खेल के साथ लोक गीत, लोक नृत्य, चित्रकारी, तबला और बांसुरी के कलाकारों ने भी भाग लिया. यह बहुत ही सुंदर, सराहनीय और प्रेरणा देने वाली पहल है. प्रतिभा चाहे खेल की हो या कला, संगीत की. उसकी एनर्जी एक जैसी ही होती है.
पीएम ने कहा कि हमारी लोक विधाओं काे संवारने की हम सबकी जिम्मेदारी है. खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरंतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे. देश में वर्ष 2014 के बाद से 8 वर्षों में उनकी सरकार में खेल का बजट लगभग तीन गुना कर दिया गया है. खेल और खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधा देने का परिणाम है कि आज देश की झोली में ओलंपिक के इतने मेडल आए हैं कि ऐसा पहले कभी संभव नहीं हुआ. पीएम ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए. सांसद खेल महाकुंभ इसका बड़ा मंच बन रहा है. गोरखपुर में हुए इस सफल खेल महाकुंभ के लिए पीएम मोदी ने सांसद रवि किशन शुक्ला की भी जमकर तारीफ की.