दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sanjeev Jeeva Murder Case : पोस्टमार्टम में छह गोलियां लगने की पुष्टि, रात 1:45 बजे मौके पर पहुंची एसआईटी - गैंगस्टर जीवा का पोस्टमार्टम

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया. पीएम रिपोर्ट में जीवा को छह गोलियां लगने की पुष्टि की गई है. वहीं एसआईटी और लखनऊ पुलिस हत्यारे की कुंडली खंगालने में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 11:47 AM IST

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्याकांड के विरोध में आक्रोशित अधिवक्ता.

लखनऊ : संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद रात में ही संजीव महेश्वरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी मिली है कि संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को छह गोलियां मारी गई थीं जिनमें से चार गोलियां उसकी छाती में लगीं और दो गोलियां पेट में लगी हैं. घटना के बाद से ही लखनऊ पुलिस व एसआईटी इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई. बुधवार रात 1:45 बजे एसआईटी के अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे. इस दौरान एसआईटी के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और घटना के संदर्भ में जानकारी जुटाई. पुलिस ने घटना के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्यारे विजय यादव और हत्या के पीछे जौनपुर कनेक्शन को केंद्र बिंदु मानकर जांच कर रही है.

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्याकांड के दौरान घायल से बातचीत करती पुलिस.



बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उसने अभी तक पुलिस को कुछ नहीं बताया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी से लंबी पूछताछ की है, लेकिन पूछताछ में अभी तक कोई खास इनपुट निकल कर सामने नहीं आए हैं. लखनऊ पुलिस और एसआईटी विभिन्न एंगल पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है. संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के पीछे गैंगवार के एंगल को लेकर भी चर्चा है. ऐसे में एसआईटी गैंगवार के एंगल को लेकर भी जांच करेगी.

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्याकांड की जानकारी देते अधिवक्ता.



बता दें, बुधवार को विजय यादव नाम के एक शख्स ने वकील की वेशभूषा में कोर्ट परिसर में पहुंचकर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिसमें मौके पर ही संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की मौत हो गई थी. इस दौरान संजीव महेश्वरी की सुरक्षा में लगे दो गार्ड को भी गोली लगी है. मौके पर मौजूद एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी गोली लगने से घायल हुई है. तीनों का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद वकीलों ने मौके से घटना को अंजाम देने वाले विजय यादव को पकड़ लिया था. जिसको बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. वकीलों ने घटना को अंजाम देने वाले विजय यादव की जमकर पिटाई भी की थी.

घायल बच्ची की हालत स्थिर.

डॉक्टर ने कहा स्थिति अभी स्थिर : संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के दौरान डेढ़ साल की लक्ष्मी को भी गोली का छर्रा लगा है. जिसकी वजह से वह इस समय केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती है. घायल दो सिपाही और बच्ची को सबसे पहले आनन-फानन बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद जब बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बच्ची के साथ उसके माता-पिता है. पिता आनंद कुमार ने बताया कि बच्ची को गोली लगी हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.

आरोपी की कुंडली खंगाल रही पुलिस.

बलरामपुर अस्पताल की सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि जिस वक्त बच्ची को अस्पताल लाया गया था, उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. बच्ची की पीठ में गोली का छर्रा लगा था, जिस कारण बच्ची दर्द से कराह रही थी. उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद बिना देरी किए केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था. ट्रामा सेंटर भेजने से पहले ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. संदीप तिवारी कंसल्ट भी किया गया था. केजीएमयू ट्रामा सेंटर के इंचार्ज संदीप तिवारी ने बताया कि बच्ची को जिस समय ट्रामा सेंटर में लाया गया था. उस समय उसकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ी हुई थी. बच्ची को गोली लगी थी. डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे में बच्ची का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन सफल रहा, इसलिए अभी बच्ची अभी ठीक हैं. फिलहाल बच्ची अभी होश में नहीं है.




यह भी पढ़ें : भारत से मलेरिया का होगा सफाया, सम्राट ने किया नया अविष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details