लखनऊ : संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद रात में ही संजीव महेश्वरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी मिली है कि संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को छह गोलियां मारी गई थीं जिनमें से चार गोलियां उसकी छाती में लगीं और दो गोलियां पेट में लगी हैं. घटना के बाद से ही लखनऊ पुलिस व एसआईटी इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई. बुधवार रात 1:45 बजे एसआईटी के अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे. इस दौरान एसआईटी के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और घटना के संदर्भ में जानकारी जुटाई. पुलिस ने घटना के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्यारे विजय यादव और हत्या के पीछे जौनपुर कनेक्शन को केंद्र बिंदु मानकर जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उसने अभी तक पुलिस को कुछ नहीं बताया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी से लंबी पूछताछ की है, लेकिन पूछताछ में अभी तक कोई खास इनपुट निकल कर सामने नहीं आए हैं. लखनऊ पुलिस और एसआईटी विभिन्न एंगल पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है. संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के पीछे गैंगवार के एंगल को लेकर भी चर्चा है. ऐसे में एसआईटी गैंगवार के एंगल को लेकर भी जांच करेगी.
बता दें, बुधवार को विजय यादव नाम के एक शख्स ने वकील की वेशभूषा में कोर्ट परिसर में पहुंचकर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिसमें मौके पर ही संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की मौत हो गई थी. इस दौरान संजीव महेश्वरी की सुरक्षा में लगे दो गार्ड को भी गोली लगी है. मौके पर मौजूद एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी गोली लगने से घायल हुई है. तीनों का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद वकीलों ने मौके से घटना को अंजाम देने वाले विजय यादव को पकड़ लिया था. जिसको बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. वकीलों ने घटना को अंजाम देने वाले विजय यादव की जमकर पिटाई भी की थी.