दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंदिर: निमंत्रण नहीं मिलने पर बीजेपी पर भड़के राउत

Raut Slammed BJP: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे और शरद पवार को आमंत्रण नहीं मिलने पर संजय राऊत ने नाराजगी जताई. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बीजेपी की आलोचना की.

Raut Slammed BJP over ayodhya temple invitation (file photo)
अयोध्या राम मंदिर: निमंत्रण नहीं मिलने पर बीजेपी पर भड़के राउत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 2:12 PM IST

मुंबई: संजय राउत ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार को आमंत्रित नहीं करने पर भाजपा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अयोध्या में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी ने एक तरह से भगवान श्रीराम का अपहरण कर लिया है. सांसद संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा कि हमने उनके निमंत्रण का इंतजार नहीं किया. वह मुंबई में मीडिया से बात कर रहे थे.

सांसद संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी हमें बुलाने वाली कौन है? जब प्रभु श्रीरामचन्द्र हमें बुलाएँगे तो हम दर्शन के लिए जायेंगे. जो लोग इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं उनका राम से कोई संबंध नहीं है. साथ ही इसका उन विचारों से कोई संबंध नहीं है. ये सिर्फ चुनावी हथकंडा है. क्या आपको निमंत्रण मिला है? क्या आपको निमंत्रण मिला है? हमें इससे क्या लेना-देना?

अयोध्या में श्रीराम मंदिर

ये बीजेपी का कार्यक्रम है. यह उनका मामला है कि वे अपनी पार्टी के कार्यक्रम में किसे बुलाएं या नहीं बुलाएं. वे रामलला के लिए कार्यक्रम नहीं करते. अगर ऐसा होता तो वे पूरे देश को आमंत्रित करते. बीजेपी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम रामल्ला के दर्शन करने जाएंगे. हिंदू संस्कृति में भगवान के दरबार में ऐसा कभी नहीं होता. देश में निमंत्रण की राजनीति कभी नहीं हुई. भारतीय संसद के उद्घाटन के समय भी यही हुआ था. अयोध्या में राम मंदिर के मामले में भी यही चल रहा है. ये सभी समारोह एक ही पार्टी के हैं.

ये कोई देश या राष्ट्रीय उत्सव नहीं हैं. देश की संसद, अयोध्या राम मंदिर राष्ट्र को समर्पित है. जिनके पास अयोध्या के मंदिर में योगदान देने के लिए कुछ नहीं है वे अब आगे हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी सोचती है कि वह बहुत अच्छा काम कर रही है, तो यह गलत है.

इस देश की संस्कृति और परंपरा उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती. एक उद्योगपति को पूरा देश, जंगल, यहां तक कि धारावी स्लम भी दिया जा रहा है. हमें इसका मतलब समझना चाहिए. एक दिन अयोध्या का सातबारा भी किसी उद्योगपति को दे दिया जायेगा. उनके हर काम में व्यापार और कारोबार है.

सांसद संजय राउत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 14 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर कार्यक्रम किया है. चुनाव के मद्देनजर. इस देश से सत्य और न्याय पूरी तरह खत्म हो गया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भारत को जोड़ने का काम किया.

लोगों के मन और समाज को जोड़ने का काम किया. अब राहुल गांधी इस देश में संविधान, न्याय और सच्चाई को बचाने का काम कर रहे हैं. अगर राहुल गांधी ऐसे संकल्प के साथ भारत न्याय यात्रा करते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. मुझे नहीं लगता कि इस यात्रा के दौरान उनके सामने कोई चुनावी लक्ष्य है. राउत ने यह भी कहा कि केवल एक ही नेता चल रहे हैं और लोग उनके साथ चल रहे हैं.

संजय राउत ने अडाणी को देश के बड़े प्रोजेक्ट देने की आलोचना की. सांसद राऊत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जंगलों को नष्ट किया जा रहा है. भगवान श्री राम के वनवास जाने के बाद उन्हें वन में रहना पड़ा. इसके बाद वे पुनः अयोध्या आये. कम से कम जंगल तो रहने दो. आप उन आदिवासियों को जेल में डाल रहे हैं जो इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. इसके लिए राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Sanjay Raut Allegation: बिना किसी का नाम लिए ही संजय राउत बोले, 'चुनाव जीतने के लिए वो राम मंदिर पर हमला करवा देंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details