मुंबई :शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान से शिवसेना सहमत नहीं है. शिवसेना सावरकर के बारे में गलत बयान स्वीकार नहीं करती, शिवसेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया महाराष्ट्र में मिली. हालांकि राउत ने यह भी कहा कि इस यात्रा में वीर सावरकर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं है. संजय राउत ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने से न केवल शिवसेना हैरान है, बल्कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं. राउत ने कहा कि इससे महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ सकती है.
संजय राउत ने कहा कि ऐतिहासिक काल में क्या हुआ और क्या नहीं हुआ, इसके बजाय एक नया इतिहास रचा जाना चाहिए. राउत ने कहा कि राहुल गांधी को इस पर ध्यान देना चाहिए. हमारी मांग है कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाए. हम लगातार यह मांग कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं बीजेपी में जो नए सावरकर भक्त पैदा हुए हैं वे सावरकर को भारत रत्न देने की मांग क्यों नहीं उठाते.