दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MVA govt topple attempt : संजय राउत का दावा, उद्धव सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग - MVA govt topple attempt

शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा है कि भाजपा महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (MVA) नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल (Central agencies used to topple Uddhav led government) कर रही है. राउत के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (former CM Devendra Fadnavis sanjay raut) ने कहा कि उचित समय पर वह इसका जवाब देंगे.

sanjay raut shiv sena
शिवसेना सांसद संजय राउत

By

Published : Feb 15, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:37 PM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे पाला बदलने के लिए संपर्क किया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कीमत चुकानी होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल (raut alleges central agencies being misused) कर रही है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi-MVA) नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं. राउत ने दादर इलाके में शिवसेना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन इस तरह की दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा.

संजय राउत का पत्रकार सम्मेलन

शिवसेना नेता राउत ने कहा, 'इसके तुरंत बाद, प्रवर्तन निदेशालय (sanjay raut Enforcement Directorate) मेरे करीबी लोगों को निशाना बनाने लगा.' उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे नीत सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अगर आपको लगता है कि हम झुक जाएंगे तो यह संभव नहीं है. यह हमने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे से सीखा है.'

राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया कि वे (ईडी) गठबंधन नेताओं के परिवार के सदस्यों को बदनाम करने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में सरकार गिराने की साजिश चल रही है.

यह भी पढ़ें-शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने का विवाद गरमाया, विधायक राणा ने सीएम उद्धव पर मढ़े गंभीर आरोप

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के पुत्र नील सोमैया पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आरोपी राकेश वाधवान के कारोबारी सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'सभी दस्तावेज' सौंपेंगे.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details