मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे पाला बदलने के लिए संपर्क किया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कीमत चुकानी होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल (raut alleges central agencies being misused) कर रही है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi-MVA) नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं. राउत ने दादर इलाके में शिवसेना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन इस तरह की दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा.
शिवसेना नेता राउत ने कहा, 'इसके तुरंत बाद, प्रवर्तन निदेशालय (sanjay raut Enforcement Directorate) मेरे करीबी लोगों को निशाना बनाने लगा.' उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे नीत सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अगर आपको लगता है कि हम झुक जाएंगे तो यह संभव नहीं है. यह हमने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे से सीखा है.'