नई दिल्ली : एक तरफ जहां अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज भी कम नहीं हैं. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख प्रवासी मजदूर एक बार फिर अपने प्रदेश लौटने लगे हैं. तब आरएसएस ने फिर से राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया है.
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदेश सेवा भारती के कार्यकर्ता कई तरह के सेवा कार्य की शुरुआत कर चुके हैं. सेवा भारती ने दिल्ली को कुल 11 जोन में बांटकर जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलिंडर व जरूरत के अन्य सामग्री वितरित करना शुरू कर दिया है. सेवा भारती के एक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सेवा भारती और युवा नामक सामाजिक संगठन ने मिल कर रक्त सेवा अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत लोगों को प्लाज्मा और रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.
सेवा भारती कई अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर कोरोना संक्रमित लोगों को घर तक भोजन पहुंचाने का काम भी कई जगहों पर शुरू कर चुका है. इसके अलावा सेवा भारती द्वारा जगह जगह होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं और लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने और संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
दाह संस्कार में भी मददगार संघ कार्यकर्ता