पटना:सासाराम हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव किया गया है. अब अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम में नहीं होगा. दरअसल 2 अप्रैल को अमित शाह का नवादा और रोहतास जिले के सासाराम में कार्यक्रम था. लेकिन शुक्रवार को सासाराम में रामनवमी के बाद हुई हिंसा के चलते धारा 144 लागू होने के बाद उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. हालांकि शाह नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सम्राट चौधरी ने अमित शाह के बिहार दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि हमने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम बनाया था लेकिन ये दुर्भाग्य है कि बिहार सरकार बिहार को सुरक्षा भी नहीं दे सकती है.
पढ़ें- Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू
अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द: सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस जगह पर अमित शाह का कार्यक्रम था वहां धारा 144 लगा दी गई. अमित शाह को कार्यक्रम में आना था. अमित शाह पटना तो आ ही रहे हैं. दुर्भाग्य है कि हमें सासाराम का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है. क्योंकि हमारे लोगों पर बम चल रहे हैं, हमारे लोगों की सुरक्षा नहीं हो रही है, हमारे कार्यक्रम को सुरक्षा नहीं है.जब सरकार 144 लगाकर रखेगी तो हम कार्यक्रम कैसे कर सकते हैं. इसलिए हमने तय किया कि इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाए.
"नीतीश कुमार को स्पष्ट बता देना चाहते हैं कि सम्राट अशोक हमारे थे, हैं और रहेंगे. उनको पता भी नहीं था कि हमने सम्राट अशोक को बिहार में स्थापित किया है. 2015 से पहले नीतीश ने कोई भी काम बिहार में सम्राट अशोक के लिए नहीं किया है. मैं उनको खुली चुनौती देता हूं कि वो बताएं. वह तो 2016 में जगे हैं. उसके पहले हमने स्थापना कर दी थी. इसलिए आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सम्राट अशोक की जयंती का कार्यक्रम हम रद्द कर रहे हैं. अमित शाह का नवादा का कार्यक्रम होगा, वहां 144 नहीं है."-सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष