मुंबई : एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ड्रग्स मामले में एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए. उन्होंने समीर वानखेड़े की बहन जैस्मिन वानखेड़े (Jasmine Wankhede) पर भी आरोप लगाए. उनके आरोपों का जवाब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) ने दिया है.
नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर मनसे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना (Maharashtra Navnirman Chitrapat Sena)के अध्यक्ष अमेया खोपकर (Ameya Khopkar) ने कहा कि वह जैस्मीन वानखेड़े के साथ मजबूती से खड़े हैं. इस दौरान जैस्मिन भी मौजूद थीं.
मनसे नेता अमेया खोपकर ने कहा है कि वह नवाब मलिक द्वारा जैस्मिन वानखेड़े पर लगाए गए आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
हर कोई नवाब भाई की बात कर रहा है. क्या महिला को लेडी डॉन कहना सही है? नवाब मलिक द्वारा जैस्मिन वानखेड़े पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. अच्छे कामों के पीछे मनसे हमेशा खड़ी रहेगी.