दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत - समीर वानखेड़े की बहन

आर्यन खान ड्रग्स मामले में घिरे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दी और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े

By

Published : Oct 28, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 1:32 PM IST

मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़ेकी बहन यासमीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यासमीन ने नवाब मलिक पर उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है और एनसीपी नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

बता दें, क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिए कथित वसूली के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं.

एक अधिकारी ने कहा, मुंबई के ओशिवारा पुलिस को सौंपी गई अपनी दो पन्नों की शिकायत में यासमीन वानखेड़े ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और मलिक ने मालदीव की उनकी पारिवारिक यात्रा को 'वसूली यात्रा' कहा था.

यासमीन ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मंत्री मलिक उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

अपनी शिकायत में उन्होंने दावा किया कि उसका ऑनलाइन पीछा किया जा रहा था और नवाब मलिक ने उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई उनकी निजी तस्वीरों को अवैध रूप से मीडियाकर्मियों को वितरित की.

ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें पिछले हफ्ते यासमीन वानखेड़े से लिखित शिकायत मिली थी, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, कहा- जलाकर मारने की मिल रहीं धमकियां

यासमीन ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में भी शिकायत दर्ज कराई है और आयोग से पुलिस को एक महिला का पीछा करने, आपराधिक धमकी और अपमान के कथित अपराधों के साथ-साथ उसकी गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें- आर्यन खान ड्रग्स केस : समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने लगाई CM उद्धव ठाकरे से न्याय की गुहार

एनसीपी नेता व मंत्री नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्स मामले को फर्जी बताया और समीर वानखेड़े के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग, नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

हालांकि, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों का खंडन किया है.

(PTI)

Last Updated : Oct 28, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details