मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़ेकी बहन यासमीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यासमीन ने नवाब मलिक पर उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है और एनसीपी नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
बता दें, क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिए कथित वसूली के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं.
एक अधिकारी ने कहा, मुंबई के ओशिवारा पुलिस को सौंपी गई अपनी दो पन्नों की शिकायत में यासमीन वानखेड़े ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और मलिक ने मालदीव की उनकी पारिवारिक यात्रा को 'वसूली यात्रा' कहा था.
यासमीन ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मंत्री मलिक उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
अपनी शिकायत में उन्होंने दावा किया कि उसका ऑनलाइन पीछा किया जा रहा था और नवाब मलिक ने उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई उनकी निजी तस्वीरों को अवैध रूप से मीडियाकर्मियों को वितरित की.
ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें पिछले हफ्ते यासमीन वानखेड़े से लिखित शिकायत मिली थी, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.