दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान का गुणगान करना कांग्रेस की पुरानी रवायत, राहुल के इशारे पर सिद्धू ने दिया बयान : पात्रा - इमरान खान का महिमामंडन

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन (glorification of imran khan) न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना कि रिपोर्ट.

sambit
sambit

By

Published : Nov 20, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 3:46 PM IST

नई दिल्ली :भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ((Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu)) पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान जाने व इमरान खान का महिमामंडन करने की नसीहत दी है.

भाजपा प्रवक्ता (BJP spokesperson) ने कहा कि सिद्धू, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता है. आज सिद्धू ने इमरान खान को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है.

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है, कभी जिन्ना का जिन्न, तो कभी सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम, कभी हिंदुत्व पर कुठाराघात तो कहीं हिंदुत्व को खतरा बताने जैसे बयान आने लगते हैं. कल तक जो कांग्रेस प्रधानमंत्री से कृषि विधेयक को वापस लेने पर सवाल कर रही थी आज उसी कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व पर सवाल करती नजर आई और इसका बहाना बने हमेशा से विवादित बयान देने वाले भारतीय कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से करके अपमान किया. उसी कांग्रेस के नेता सिद्धू ने करतारपुर साहिब में इमरान खान के प्रति आदर सम्मान और भाई जान का बयान देकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है.

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वही हुआ जिसका डर था. नवजोत सिंह सिद्धू जो पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, पाकिस्तान जाएं और इमरान खान के लिए महिमामंडन ना करें और पाकिस्तान की स्तुति ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता. वही हुआ भी. उन्होंने कहा कि आज नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को बड़े भाई जान कह कर संबोधित किया और यह भी कहा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं.

उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक रूप से करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए गंभीर और चिंता का विषय है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है और आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका एक अपना महत्व है और स्वाभाविक रूप में बॉर्डर स्टेट का जो नेता है उनमें परिपक्वता होनी चाहिए. राष्ट्रप्रेम होना चाहिए और उनमें समझ भी होनी चाहिए कि हिंदुस्तान को लेकर क्या कहना है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले सिद्धू ने जीवे जीवे पाकिस्तान कहा था.

यही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि मेरा यार इमरान खान और वहां की आर्मी चीफ जिन्होंने हमेशा भारत के खिलाफ खंजर भोंकने का काम किया है. उसी पाकिस्तान आर्मी के सेना अध्यक्ष बाजवा से गले मिलने का काम सिद्धू ने किया था. उन्होंने कहा कि यह अकेली घटना नहीं है बल्कि यह कांग्रेस के अधिकाधिक नेताओं का तरीका है.

कांग्रेस के नेता पाकिस्तान प्रेम दिखाते रहे हैं जिनमें सलमान खुर्शीद, मणिशंकर अय्यर और इन सबसे ऊपर राहुल गांधी जो हिंदुओं को गाली देते हैं और हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं, भी शामिल हैं. इन सबसे ऊपर अब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान प्रेम पर बयान दे रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी सवाल उठाया कि परसों शाह मोहम्मद कुरेशी जो पाकिस्तान के विदेश मंत्री हैं उन्होंने एक बयान जारी किया और कहा है कि हिंदुत्व से वैश्विक खतरा है. शाह महमूद कुरैशी का यह जो बयान है यह उन्होंने राहुल गांधी के पुस्तक से ही निकाल कर दिया हैं.

यह भी पढ़ें-करतारपुर में इमोशनल हुए सिद्धू, इमरान खान को बता दिया 'बड़ा भाई', भाजपा ने घेरा

उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी कहते हैं कि हजारों कश्मीरियों को मार दिया गया. उसके बाद पाकिस्तान भी उस बयान का समर्थन करता है और यूनाइटेड नेशन में इस बात को आगे बढ़ाता है. इसीलिए बीजेपी का यह आरोप है कि आज जो नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया है यह राहुल गांधी का ही कहा हुआ बयान आगे बढ़ाया है. क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही कह चुके हैं कि उनके कैप्टन राहुल गांधी हैं, जो राहुल गांधी कहते हैं वह उन्हीं को मानते हैं.

Last Updated : Nov 20, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details