दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP BARQ STATEMENT: मुसलमानों में इतनी ताकत भी नहीं कि वह ले सकें बदला - शफीकुर्रहमान बर्क

Shafiqur Rahman Barq ने ट्रेन में एक मुस्लिम की पिटाई के मामले का हवाला देते हुए Prime Minister Narendra Modi और आरएसएस पर निशाना साधा. पूछा कि मुसलमानों के साथ जुल्म ज्यादती क्यों हो रही है.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान.

By

Published : Jan 17, 2023, 4:14 PM IST

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान.

संभलः सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुसलमानों को भड़काने वाला बयान दिया है. उन्होंने हाल ही में ट्रेन में एक मुस्लिम की पिटाई के मामले का हवाला देते हुए कहा है कि यह सारी मुस्लिम कौम को चैलेंज है. क्या मुस्लिम कौम में इतनी भी ताकत नहीं रही कि वह इसका बदला ले सके. सांसद ने भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा. कहा कि आप देश के टुकड़े खुद कर रहे हैं. मुसलमानों को पकड़कर जबरदस्ती जय सियाराम कहलवाया जा रहा है. ऐसे में मुसलमान जाएं तो जाएं कहां.

संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मुल्क सबका है. हर जाति धर्म बिरादरी के लोग जो भी इस देश में रहते हैं यह मुल्क उन सभी का है. ट्रेन में एक मुस्लिम की दाढ़ी पकड़कर खींचना गैर इंसानी सुलूक है. यह सारी मुस्लिम कौम को चैलेंज है. क्या अब मुसलमान के अंदर इतनी भी हिम्मत भी नहीं रही कि वह उसका बदला ले सके.

सपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि मुसलमानों के साथ जुल्म ज्यादती क्यों हो रही है. ह्यूमन कमीशन की रिपोर्ट में भी छपा है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ सबसे ज्यादा ज्यादती की जा रही है जो इंसानियत के खिलाफ है. अब मोदी जी आप ही बता दीजिए कि हम यहां अपनी जिंदगी कैसे गुजारें, हमें कोई तरीका बताइए कि मुसलमानों के साथ जो सलूक हो रहा है वह न हो सके. यह आप की जिम्मेदारी है. सपा सांसद ने कहा कि ये मुल्क सभी का है. इस मुल्क में चाहे वह किसी भी धर्म जाति बिरादरी का हो उसे जीने का अधिकार है. अगर उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का नाजायज जुल्म किया जाएगा, जबरदस्ती जय श्रीराम कहलवाया जाएगा तो इस तरह से देश कैसे चलेगा.

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े तो आप कर रहे हैं. देश को बांटने का काम तो आप खुद कर रहे हैं. इसलिए मेरी आप से गुजारिश है कि भाजपा और आरएसएस को समझाएं. बताएं कि इस तरह से सरकार नहीं चल सकती. हमारा अल्लाह देख रहा है और हम अल्लाह से गुजारिश कर रहे हैं कि वह हमारी सुन ले. हम मुल्क के अंदर इंसाफ चाहते हैं. हम मुल्क की तरक्की चाहते हैं. मुल्क में किसी भी प्रकार का मोड़ आएगा तो हम अपनी जान देने के लिए सबसे आगे खड़े होंगे.

हम प्रधानमंत्री और मोहन भागवत से पूछना चाहते हैं कि हमारे साथ नाजायज सलूक क्यों हो रहा है. आखिर हमारा कसूर बताया जाए. जब देश पर अंग्रेजों का शासन था तो हमने गोलियां भी खाईं थीं और सबसे आगे रहे थे. हमने देश को आजाद कराया. भाजपा और आरएसएस कुर्बानी देने को उस समय नहीं थे. आज इसका जवाब यह है कि मुसलमानों को मारा जाएगा और उनसे जय सियाराम कहलवाया जाएगा. यह कहां की इंसानियत है.

यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे दूसरी जेलों में शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details