नई दिल्ली :कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि 'हमारे कई नेता हैं. मैं भी एक नेता हूं मगर हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार से हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है. अगर मैं कहूं कि खड़गे जी नेता हैं और राहुल गांधी नहीं तो ये गलत बात होगी. जो खड़गे जी का भी नेता है वो हमारा नेता है.'
इससे पहले सलमान खुर्शीद ने राहुल की तुलना भगवान राम से की थी. हालांकि बाद में उस पर सफाई दी थी कि 'हमने तो यह कहा कि उत्तर प्रदेश में वह अभी नहीं पहुंचे हैं. हमने कहा भगवान राम की खड़ाऊ लेकर जैसे उनका संदेश लेकर लोग पहुंचे थे, तो हम भी खड़ाऊ लेकर आए हैं, यहां हम भी एक संदेश लाए हैं. भारत जोड़ो का संदेश लेकर आए हैं.' 'यह मुझे कहने का अधिकार नहीं है? क्या भगवान राम की तारीफ करने का अधिकार मुझे नहीं है क्या?'
भाजपा ने साधा निशाना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कटाक्ष किया कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस 'हिन्दू' हितैषी होने का स्वांग करती है और उसके नेता राहुल गांधी को 'राम' तक की संज्ञा दे डालते हैं जबकि सत्ता गंवाने के बाद उसके लिए हिन्दू 'आतंकवादी और बोको हराम' हो जाते हैं.
मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटनी ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस को सिर्फ अल्पसंख्यकों का साथ काफी नहीं है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को बहुसंख्यक समुदाय को भी अपने साथ लेना चाहिए.
एंटनी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस ये मानती है कि मुस्लिम उसके साथ हैं, हिन्दुओं को साथ लाने के लिए किसी भी प्रकार का छल या स्वांग करना पड़े तो करना होगा और उसके लिए हिन्दू-मुस्लिम ही वोट या सत्ता की सीढ़ी है.
उन्होंने कहा, 'इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हिन्दू होने का स्वांग रचती है और सत्ता में आने के बाद वह हिन्दुओं को आतंकवादी साबित करने का षडयंत्र रचती है.'