जोधपुर : बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान एक बार फिर शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश नहीं हुए. सलमान के अधिवक्ता ने कोविड-19 और अन्य कारण बताते हुए हाजिर माफी पेश की. कोविड-19 के चलते अब तक सलमान के अधिवक्ता सात बार राहत ले चुके हैं.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला राजेन्द्र कासवाल ने शनिवार को स्पष्ट कहा है कि अगली बार छह फरवरी को सलमान खान को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर 437 ए के मुचलके पेश करने होंगे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश में काला हिरण शिकार से जुड़े चार मामले चल रहे हैं. सलमान खान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, निशांत बोडा, विजय चौधरी पेश हुए और उन्होंने चारों मामलों में हाजिर माफी पेश की. जिस पर कोर्ट ने कहा कि हर बार हाजिर माफी से काम नहीं चलेगा. जिस पर अधिवक्ताओं ने कहा कि अभी कोविड-19 पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में इस बार हाजिर माफी स्वीकार करें. अगली बार सलमान खान पेश हो जाएंगे.
इस पर न्यायालय ने अधिवक्ताओं को अपीलों पर बहस शुरू करने के लिए अगली तारीख छह फरवरी दी है. हालांकि, पहले दो अपील जो सरकार की ओर से थी, 340 प्रार्थना पत्र के खिलाफ उस पर अलग तारीख देने को लेकर बात हुई, लेकिन बाद में काला हिरण शिकार, अवैध हथियार और 340 के प्रार्थना पत्र के खिलाफ अपील सहित सभी मामले में छह फरवरी की तारीख दी गई है. एक बार फिर से सलमान खान के अधिवक्ता हाजिर माफी ले चुके हैं, लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि क्या छह फरवरी को भी सलमान खान जोधपुर की अदालत में आएंगे या नहीं.