सेलम : 100 साल की शकुंतला देवसुंधरम ने 25 सितंबर को अपने परिवार के साथ 100वां जन्मदिन मनाया. बता दें, शकुंतला के पिता स्व. डॉ. कुरुपदम भारत की आजादी के बाद 1948 में गठित चेन्नई प्रांत के पहले कैबिनेट में मंत्री थे.
25 सितंबर 1921 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मी उनकी बेटी शकुंतला देवसुंदरम ने इस मौके पर सेलम में अपने बहु-बेटों, पोते-पोतियों और परपोती के साथ केक काटा. वहीं शकुंतला के पोते-पोतियों ने भी उन्हें तोहफे के रूप में एक खास फोटो कोलाज भेंट किया, जिसमें देश के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी फोटो थी.
शकुंतला के रिश्तेदारों का कहना है कि वह इस उम्र में खुद ही खाना बनाती हैं और अपने काम खुद करती हैं.