नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला आज नहीं आ सका. जज के छुट्टी पर होने की वजह से फैसला टल गया है. अब इस पर 9 मई को फैसला आ सकता है. पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का गला घोंटने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के सहित सबूतों को मिटाने का भी आरोप है.
बता दें कि मामले की सुनावई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने 15 अप्रैल को अभियोजन पक्ष के वकीलों के साथ-साथ अभियुक्तों के आरोप तय करने पर दलीलें सुनने के बाद आरोप तय करने पर आदेश सुरक्षित रख लिया था. जांच एजेंसी ने 15 अप्रैल को वाकर के पिता के आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. पूनावाला पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने का कारण) के तहत अपराध दर्ज किया है.
दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को मामले में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को वाकर का कथित रूप से गला घोंट दिया था, जिसके बाद उसने उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और दक्षिणी दिल्ली के महरौली के जंगल में अलग-अलग फेंक दिए थे. इससे पहले उसने टुकड़ों को अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था.