नई दिल्लीःसागर की हत्या का कारण किसी प्रकार का प्रॉपर्टी विवाद नहीं, बल्कि उसकी कामयाबी थी. सागर जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका था. वह बहुत अच्छा रेसलर था. इसके चलते सुशील को लगता था कि सागर उससे अधिक आगे निकल जायेगा.
इसी वजह से उसने सागर की हत्या कर दी. यह खुलासा हत्या के चश्मदीद एवं खुद वारदात का शिकार बने सोनू महाल (Sonu Mahal) ने किया है.
सोनू महाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि सुशील कुमार (Sushil Kumar) के जिस फ्लैट को लेकर विवाद बताया जा रहा है, वह सागर ने मार्च महीने में ही खाली कर दिया था. सागर जिस फ्लैट में अभी रहता था, उसकी जानकारी सुशील पहलवान को भी नहीं थी.
सागर धीरे-धीरे पहलवानी की दुनिया में नाम कमा रहा था. वह भी सुशील से अलग होकर. इसके चलते ही सुशील और सागर के बीच में तनाव चल रहा था. सोनू की माने तो सुशील नहीं चाहता था कि सागर पहलवानी की दुनिया में आगे बढ़े. उसने ठान लिया था कि वह सागर की हत्या कर देगा. इसलिए वारदात के समय वह 25 से ज्यादा बदमाशों को हथियार सहित लेकर आया था.
आखिर क्या हुआ था 4 मई की रात
सोनू ने पुलिस को बताया है कि 4 मई की रात वह सागर के साथ मॉडल टाउन स्थित फ्लैट में मौजूद था. देर रात दरवाजे पर कुछ लोगों ने दस्तक दी. इसके बाद उन्होंने धक्का देकर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. उनके हाथ में पिस्तौल थी. उन्हें पिस्तौल के बल पर नीचे ले जाया गया. वहां पर कार में सुशील पहलवान बैठा था और उसके हाथ में पिस्तौल थी.