दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साध्वी की कांग्रेस नेता पर टिप्पणी, बोलीं- सत्यानाशी हैं दिग्विजय - दिग्विजय सिंह

साध्वी ऋतंभरा बुधवार को उज्जैन पहुंची. साध्वी ने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए. 20 मिनट तक मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. इसके बाद साध्वी मंदिर पहुंचीं. साध्वी ऋतंभरा ने उज्जैन के चार धाम मंदिर पहुंचकर महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद से मुलाकात की. इस दौरान साध्वी ऋतंभरा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला.

साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ऋतंभरा

By

Published : Jun 30, 2021, 9:39 PM IST

उज्जैन : महाकाल मंदिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए 28 जून से खोल दिए गए. बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए वीआईपी श्रद्धालु भी लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार को साध्वी ऋतंभरा भी बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचीं. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद साध्वी ने माता हरसिद्धि के दर्शन किए. उसके बाद साध्वी ऋतंभरा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि पूरे देश की जनता जानती है कि कौन सत्यानाशी है.

साध्वी ऋतंभरा ने दिग्विजय सिंह को कहा सत्यानाशी

साध्वी ऋतंभरा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सत्यानाशी कह दिया. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि प्रधानमंत्री को सत्यानाशी कहने वालों के बारे में पूरा देश जानता है कि कौन सत्यानाशी है. जनसंख्या कानून बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डायनासोर भी एक दूसरे को खा गए थे, अगर कानून नहीं बनाया गया तो इंसान भी ऐसा ना करने लगे. भारत में कितने ही संसाधन क्यों न हो, यदि जनसंख्या ज्यादा होगी तो वो संसाधन कम ही पड़ेंगे. इसलिए भारत में जनसंख्या कानून बनाना बहुत जरूरी है.

साध्वी ऋतंभरा ने की कांग्रेस नेता पर टिप्पणी.

पढ़ेंःमध्य प्रदेश : महाकाल के दरबार में नेता जी ने दिखाया सत्ता का रौब

70 साल की बीमारी का हो रहा इलाज

साध्वी ऋतंभरा ने प्रधानमंत्री और कश्मीर नेताओं के साथ बैठक को लेकर कहा कि नेतृत्व के इरादे साफ हो, तो बार-बार शक करना सही बात नहीं है. अभी तो प्रधानमंत्री को सात साल हुए हैं, 70 साल की पुरानी बीमारी का इलाज है. बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कामना की है अफवाह फैलाने वालों का हृदय शुद्ध हो. देश दुनिया के सब लोग स्वस्थ रहें, देश की आर्थिक गतिविधि में देश को लाभ हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details