भोपाल : सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने अफगानिस्तान (Afghanistan Attack) के हालातों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत सक्षम देश है. भारत के आस-पास के देशों में जिस प्रकार की हलचल मची है, वह भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
सांसद ने कहा कि भारत हर तरीके से सक्षम है. अगर कमजोर है तो वामपंथी विचारधारा से, जो राष्ट्रभक्ति की विचार धारा को कुचलने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि जो देश का खाते हैं, पीते हैं और रहते हैं, अगर सभी एक हो जाएं तो कोई भी शक्ति हमे पराजित नहीं कर सकती.