श्रीनगर:आगामी 30 जून से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए देशभर से भक्त रवाना हो चुके हैं. इसी क्रम में देशभर से विभिन्न साधु-संन्यासी भी श्री अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू पहुंचने लगे हैं जहां साधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है और उनके ठहरने के लिए चिन्हित स्थानों पर बड़ी संख्या में जमावड़ा हो रहा है. यह 46 दिनों की यात्रा, 1 जुलाई से बालटाल और पहलगाम से शुरू होगी.
मंदिर कमेटी द्वारा साधुओं के लिए जम्मू के पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर में ठहरने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इस मंदिर में करीब 4 हजार से अधिक साधुओं के ठहरने की क्षमता है. अब तक करीब 500 साधु यहां पहुंच चुके हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होने वाला है.