हरिद्वार : ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान वो एक अलग ही अंदाज में नजर आए. सद्गुरु जग्गी वासुदेव अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ बाइक की सवारी करते दिखे. बाइक पर सवार होकर सद्गुरु जग्गी वासुदेव बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे.
हाई सिक्योरिटी के साथ चलने वाले सद्गुरु अत्याधुनिक बाइक पर सवार होकर पतंजलि पहुंचे. बता दें कि योग गुरु स्वामी रामदेव सद्गुरु को अपना गुरु मानते हैं. ऐसे में जैसे ही उनके उत्तराखंड आने की खबर स्वामी रामदेव को लगी वैसे ही उन्होंने पतंजलि में भी उनके लिए कार्यक्रम रख दिया. जैसे ही सद्गुरु जग्गी वासुदेव पतंजलि परिसर पहुंचे बाबा रामदेव और पतंजलि की सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने पैर छूकर उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने शॉल ओढ़ाकर सद्गुरु का स्वागत किया. कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने सद्गुरु को गंगा जल व गिलोय का पौधा भेंट किया. इस उपलक्ष्य में पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग की विविध प्रस्तुतियां भी दी. गौर हो कि इससे पहले भी सद्गुरु जग्गी वासुदेव और बाबा रामदेव कई मंचों पर एक साथ नजर आते रहते हैं.
योग को जीवन में उतारें
इस मौके पर सद्गुरु ने कहा कि हमें स्वयं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जागरुक रहने की जरूरत है. समय व्यर्थ न करें, अपनी सोच, भावनाओं व विचारों को सकारात्मक रखें. उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली यह नहीं सिखाती कि समस्या क्या है और इसका हल कैसे किया जा सकता है. जीवन बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप सोचने लगते हैं. उन्होंने जीवन में योग को स्थान देने पर बल दिया और कहा कि योग शरीर को शारीरिक व मानसिक स्तर पर ऊर्जावान रखता है.