श्रीगंगानगर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को श्रीगंगानगर का दौरा किया. उन्होंने यहां भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पायलट अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. सचिन पायलट ने कहा कि फरवरी का महीना हर बार आता है, लेकिन इस बार यह महीना चुनावी साल में है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा जा रहे हैं और असदुद्दीन ओवैसी टोंक जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता 4 साल तक गायब थे और अब जब चुनाव आ गया है तो सड़कों के उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं. बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, मजहब और धर्म की बात कर रहे हैं.
सचिन पायलट ने कहा, मैं दावा करता हूं कि जिस तरह से चुनाव से पहले दोनों नेता दिखाई नहीं दे रहे थे, चुनाव समाप्त हो जाएगा तो उसके बाद फिर दोनों नेता यहां से गायब हो जाएंगे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनावी साल है. हम सब सुख-दुख के साथी हैं और हमने बड़ी मेहनत से राजस्थान में सरकार बनाई. जबकि ये लोग दिल्ली में बैठकर राज करना चाहते हैं.
केंद्र सरकार पर सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने किसानों के विरोध में कानून बनाए. वो जानते हैं कि केवल धर्म के नाम पर सत्ता में आ सकते हैं. उन्होंने आगे कि 8 साल से ये देश पर राज कर रहे हैं, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी को नहीं रोक पाए. अब चुनाव से पहले आपस में झगड़ा करवा कर, भाई से भाई को लड़ा कर फिर राज करना चाहते हैं. सचिन पायलट ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुनाव आएगा तो ये फिर मंदिर और मस्जिद, हिंदू और मुसलमान, हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मुद्दे रखेंगे और बाकी खाद, बीज, बिजली, उद्योग, अस्पताल, बेरोजगारी की चिंता नहीं करेंगे.