न्यूयार्क : न्यूयार्क में 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर शनिवार को होने वाली 'सार्क' देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द कर दी गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) विदेश मंत्रियों की बैठक परंपरागत रूप से वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर आयोजित होती रही है.
सूत्रों के अनुसार, 25 सितंबर को होने वाली यह बैठक रद्द कर दी गई है.सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक पारंपरिक रूप से वार्षिक UNGA सत्र के दौरान आयोजित की जाती है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मंत्री बैठक के लिए आमने-सामने होते हैं.
पिछले साल वर्चुअल सार्क विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि सार्क को सीमा पार आतंकवाद की तीन प्रमुख चुनौतियों, संपर्क को अवरुद्ध करना और व्यापार में बाधा, पाकिस्तान की स्पष्ट आलोचना से पार पाना होगा.