बैंकॉक : विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को बैंकॉक के एक हिंदू मंदिर में भारत एवं थाईलैंड की साझा धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को रेखांकित किया. जयशंकर भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे थे. जयशंकर ने ट्वीट किया, "बैंकॉक के देवस्थान में आज (गुरुवार) सुबह प्रार्थना की. फ्रा महाराजागुरु विधि का आशीर्वाद लिया. यह हमारी साझी धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को रेखांकित करता है."
देवस्थान या 'थाई रॉयल कोर्ट' का 'रॉयल ब्राह्मण ऑफिस' बैंकॉक के फ्रा नाखोन जिले में वाट सुथत के पास स्थित है. यह मंदिर थाईलैंड में हिंदू धर्म का आधिकारिक केंद्र है. महाराजागुरु विधि थाई ब्राह्मण समुदाय के प्रमुख हैं. मंदिर 'कोर्ट ब्राह्मण' का निवास है, जो तमिलनाडु के रामेश्वरम के पुजारियों के पूर्वजों के वंशज हैं. ये ब्राह्मण थाईलैंड शाही परिवार के लिए हर साल कई महत्वपूर्ण शाही और धार्मिक अनुष्ठान तथा समारोह करते हैं.