दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रूस-यूक्रेन युद्ध : हाई अलर्ट पर रूस के परमाणु बल, अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच अमेरिका ने बेलारूस में दूतावास बंद करने की घोषणा की है. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश ने यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ा दिया है

putin biden
पुतिन बाइडेन

By

Published : Feb 28, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 8:39 PM IST

मॉस्को/ वाशिंगटन : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश ने यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ा दिया है. उधर, अमेरिकी विदेश विभाग ने बेलारूस में अमेरिकी दूतावास बंद करने का एलान कर दिया है. जबकि मिन्स्क में संचालन स्थगित किया है. अमेरिका के विदेश विभाग ने बेलारूस में अपने दूतावास को बंद कर दिया है. विभाग ने यूक्रेन में युद्ध के कारण रूस में अमेरिकी दूतावास के गैर-आवश्यक कर्मचारियों को वापस आने की अनुमति दी है.

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को एक बयान में मिन्स्क में दूतावास में संचालन को स्थगित करने और मॉस्को से दूतावास कर्मियों के प्रस्थान की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'यूक्रेन में रूसी सैन्य बलों द्वारा किए गए अनुचित हमले की वजह से सामने आए सुरक्षा मुद्दों के कारण हमने ये कदम उठाए हैं.'

मॉस्को से अमेरिकी परिवारों को लौटने की सलाह दी है. अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों ने कहा कि वे यूक्रेन को अधिक स्टिंगर मिसाइल और लड़ाकू विमानों समेत हथियारों की आपूर्ति बढ़ा रही हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने सोमवार को बेलारूस की सीमा पर एक रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की योजना की घोषणा की. वहीं यूक्रेन पर रूस के हमले को पांच दिन हो गए हैं. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव की सड़कों पर युद्ध चल रही है जबकि सैनिक राजधानी कीव के नज़दीक पहुंच रहे हैं.

यहां वे बातें हैं जो यूक्रेन पर रूस के हमले और यूरोप में सुरक्षा सकंट पर जाननी चाहिए-

रूस ने परमाणु बलों को अलर्ट किया
शीत युद्ध के बाद लंबे समय से दबे डर को सामने लाते हुए पुतिन ने रूस के परमाणु हथियारों को इस्तेमाल के लिए तैयार रखने का रविवार को आदेश दिया. उन्होंने कहा कि नाटो ने रूस के प्रति 'आक्रामक बयान' दिए थे और रूस पर लगाए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का हवाला दिया. नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सीएनएन को बताया कि पुतिन का रूस के परमाणु बलों को अलर्ट रहने की बात कहना खतरनाक है.
यूक्रेन में लड़ाई का विस्तार हो रहा है
रूसी सैनिक लगभग 30 लाख की आबादी वाले शहर कीव के करीब आ गए हैं और खारकीव में सड़कों पर लड़ाई छिड़ गई. दक्षिण में सामरिक बंदरगाह हमलावरों के दबाव में आ रही हैं. यूक्रेनी बलों ने कड़ा प्रतिरोध किया जिससे हमला धीमा होता प्रकट हो रहा है. मगर अमेरिका के एक अधिकारी ने चेताया है कि शक्तिशाली रूसी बल इससे सबक सीखेंगे और अपनी रणनीति बनाएंगे जिससे हमला जारी रहेगा. भयभीत निवासियों ने घरों में, भूमिगत गैराज में और सबवे स्टेशों में आसरा लिया है. द्वितीय विश्व युद्ध में बची 87 वर्षीय यहूदी महिला फैना बिस्ट्रिट्स्का ने कहा, 'काश मैं इसे देखने के लिए जीवित नहीं होती.' अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन सैन्य अनुभव रखने वाले और देश के लिए लड़ने की चाहत रखने वाले कैदियों को भी रिहा कर रहा है.

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेन के प्रतिरोध, ईंधन की कमी और साजो-सामान से संबंधित अन्य परेशानियों से रूसी सैनिकों की रफ्तार धीमी पड़ी है और यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली कमजोर है लेकिन अब भी काम कर रही है.

रूस और यूक्रेन बातचीत करेंगे
बेलारूस के शहर होमेल में मिलने की पुतिन की पेशकश को खारिज करने के बाद ज़ेलेंस्की बेलारूस के पास एक स्थान पर रूसी प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर राज़ी हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने इस आधार पर इसे खारिज किया था कि बेलारूस युद्ध में रूस का साथ दे रहा है. क्रेमलिन ने बाद में कहा कि इज़राइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने पुतिन से फोन पर बातचीत के दौरान युद्ध समाप्त करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है.

कई यूक्रेनी भागे, कुछ लड़ने के लिए लौटे
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने रविवार को कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे बड़े सशस्त्र संघर्ष में यूक्रेन से भागने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3.68 लाख से ज्यादा हो गई है जिसमें महिलाएं एवं बच्चे ही ज्यादा है. हंगरी के अधिकारियों के मुताबिक, 66 हजार शरणार्थियों ने हंगरी में प्रवेश किया है जबकि पोलैंड के अधिकारियो के मुताबिक बृहस्पतिवार से अबतक 2.13 लाख लोग उसके यहां पहुंच चुके हैं. कुछ बहादुर पुरुष और महिलाएं यूक्रेन की रक्षा करने के लिए लौट रहे हैं. यूक्रेन के 20 ट्रक चालक यूरोप में काम करते हैं लेकिन वे युद्ध में लड़ने के लिए लौटना चाहते हैं.

विश्व ने पुतिन को और दंडित करने के लिए कदम बढ़ाए
आर्थिक प्रतिबंधों के अलावा, यूरोपीय संघ ने रूस की एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने पर सहमति व्यक्त की है. इसके अलावा यूक्रेन भेजने के लिए हथियारों पर करोड़ों यूरो खर्च किए हैं और साथ-साथ क्रेमलिन समर्थक मीडिया संस्थान को निशाना बनाया है जो आक्रमण के बारे में दुष्प्रचार फैला रहे हैं. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि आयोग 'पहली बार' किसी तीसरे पक्ष के हथियारों की खरीद और वितरण के लिए वित्त पोषण करना चाहता है.

रूस में आर्थिक परेशानियां बढ़ने के संकेत
इससे तरह के कुछ संकेत है जिससे लगता है कि रूस की अर्थव्यवस्था को शुरुआती आर्थिक क्षति पहुंची है. रूबल सोमवार तड़के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ. रूस से आई वीडियो में दिख रहा है कि रूस के लोग एटीएम से नकदी निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं जबकि रूस के केंद्रीय बैंक ने बयान जारी कर शांति की अपील की है. इस तरह की भी खबरें हैं कि जिन लोगों के अंतरराष्ट्रीय खाते हैं, उनसे वीज़ा और मास्टरकार्ड स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं.
अधिक मिसाइलें यूक्रेन भेजी
अमेरिका ने स्टिंगर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को सीधे यूक्रेन भेजने को पहली बार मंजूरी दी है. इनका उपयोग हेलीकॉप्टरों और अन्य विमानों को मार गिराने के लिए किया जा सकता है। निर्णय की पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने की है.
रूसी युद्ध के खिलाफ
रूस में मॉस्को से लेकर साइबेरिया तक रूस के युद्ध विरोधी कार्यकर्ता यूक्रेन पर हमले के खिलाफ एक बार फिर से सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है और हर दिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने रविवार को शहर के केंद्रों में मार्च किया और वे 'युद्ध नहीं' के नारे लगा रहे थे. रूस में हमले के खिलाफ प्रदर्शन गुरुवार को ही शुरू हो गए थे और तभी से रोज़ यह जारी हैं. रूस की पुलिस ने रैलियों पर कार्रवाई की है और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. रूस ने सैनिकों के हताहत होने की बात स्वीकार की. रूसी सेना ने स्वीकार किया कि उनके सैनिक यूक्रेन में हताहत हुए हैं लेकिन उसने हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनशेनकोव ने कहा कि सैनिक मारे भी गए हैं और घायल भी हुए हैं.

पढ़ें- Russia Ukraine War : बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता जारी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 28, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details