दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा : नाबालिग विदेशी से रेप का आरोपी कर्नाटक में गिरफ्तार - goa minor rape accused arrested from karnataka

गोवा पुलिस ने गोवा के एक रिसॉर्ट में एक 12 वर्षीय रूसी बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में कर्नाटक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी वहां (रिसॉर्ट) का अटेंडेंट है.

कर्नाटक से गिरफ्तार
कर्नाटक से गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2022, 11:52 AM IST

Updated : May 12, 2022, 12:08 PM IST

पणजी:गोवा पुलिस ने नॉर्थ गोवा के अरामबोल में स्थित एक रिसॉर्ट में एक 12 वर्षीय रूसी लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में कर्नाटक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी उस रिसॉर्ट में रूम अटेंडेंट का काम करता था. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार आरोपी ने उस बच्ची के साथ स्वीमिंग पुल और फिर उसके कमरे में दुष्कर्म किया. गोवा पुलिस ने इस घटना की जानकारी मीडिया से गुरुवार को साझा की है.

आरोपी रवि लमानी (28) शादीशुदा है. आरोपी को 10 मई को गोवा पुलिस की एक टीम ने कर्नाटक के गडग से गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि 6 मई को नाबालिग रूसी लड़की का बलात्कार किया. रेप पीड़िता की मां ने 9 मई को थाने में शिकायत दर्ज करायी. मीडिया से बातचीत में पेरनेम पुलिस स्टेशन के निरीक्षक, विक्रम नाइक ने कहा कि महिला ने शिकायत की कि उसकी नाबालिग बेटी का रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में और बाद में होटल के कमरे के अंदर आरोपी द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया. आरोपी उस रिस़ॉर्ट का कर्मचारी है.

"शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब लड़की की मां अपनी बेटी को स्विमिंग पूल में छोड़कर आरामबोल के पास के बाजार से कुछ जरूरी सामान लेने गई थी. नाइक ने कहा कि घटना के बाद आरोपी भाग गया था. लेकिन शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर, आरोपी को गडग (कर्नाटक) से गिरफ्तार कर लिया गया है. लमानी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया था. गोवा बाल अधिनियम की धारा 8 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर 2 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म

पीटीआई

Last Updated : May 12, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details