दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Russian Foreign Minister Arrives In India : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत पहुंचे, जयशंकर से हो सकती है अलग से बातचीत - रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार रात नई दिल्ली पहुंचे, जिसमें दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के विदेश मंत्रियों और आमंत्रित प्रतिभागियों के साथ-साथ संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन भी शामिल होंगे.

Russian Foreign Minister Arrives In India
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नई दिल्ली पहुंचे

By

Published : Mar 1, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी शक्तियों के साथ रूस के बढ़ते टकराव के बीच यह बैठक बुधवार और गुरुवार को होगी. लावरोव विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बुधवार को संभवत: एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा किए जाने की उम्मीद है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, फ्रांस से कैथरीन कोलोना, चीनी विदेश मंत्री किन गांग, जर्मनी की अन्नालेना बेयरबॉक और ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भी उन लोगों में शामिल हैं जो भारत की मेजबानी वाली बैठक में भाग लेने वाले हैं. यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेल्स, इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजान, ऑस्ट्रेलिया के पेनी वोंग, सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान, इंडोनेशिया के रेटनो मार्सुदी और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो बैठक में भाग लेने वालों में शामिल हैं.

पढ़ें : G-20 Meeting : जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक, चीन भी ले रहा भाग, जापान ने दिया 'झटका'

विदेश मंत्रालय के अनुसार, रूस G20 को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रतिष्ठित मंच मानता है. जहां सभी मानव जाति के हितों में संतुलित सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाने चाहिए. इसके प्रतिभागी वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के साथ-साथ दुनिया की दो-तिहाई आबादी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा हैं.

G20 FMM के मौके पर, रूसी विदेश मंत्री लावरोव भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे, साथ ही आगामी संपर्कों की समय-सारणी पर भी बात होगी. चर्चा के मुख्य विषयों में - व्यापार और निवेश, परिवहन और रसद सहयोग, आपसी बस्तियों में राष्ट्रीय मुद्राओं का उपयोग, साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में नई परियोजनाएं होंगी.

पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das : आशा है कि दुनिया मंदी से बच सकती है, G20 देशों को चुनौतियों का सामना दृढ़ता से करना होगा

मंत्री सामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आकलन का आदान-प्रदान करेंगे साथ ही संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और आरआईसी के भीतर दृष्टिकोणों का समन्वय शामिल है. इन विषयों के अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा संरचना के निर्माण, अफगानिस्तान में मामलों की स्थिति और यूक्रेन की स्थिति सहित कई क्षेत्रीय विषयों को छुआ जाएगा. सर्गेई लावरोव वार्षिक अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक सम्मेलन रायसीना डायलॉग के एक सत्र में भी भाग लेंगे, जो 2-4 मार्च को भारतीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा.

कल, गुरुवार को होने वाली G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले, रूस ने एक एकीकृत एजेंडे को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता में भारत की G20 अध्यक्षता के लिए अपना समर्थन दोहराया जो बहुपक्षीय कूटनीति में विश्वास बहाल करेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था के विखंडन को रोकेगा. रूस ने कार्य तंत्र में सुधार करने और प्राकृतिक आपदाओं का जवाब देने और स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए विशेष प्रक्रियाओं को बनाने के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन किया.

पढ़ें : PM Modi G-20 Meeting: पीएम मोदी ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने का आह्वान किया

G20 गतिविधियों में विदेश मंत्रियों की बैठकों का महत्व और भूमिका लगातार बढ़ रही है. यह प्रारूप 2012 में लॉन्च किया गया था. इसका मुख्य लक्ष्य वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है. इस वर्ष की बैठक दो सत्रों पर केंद्रित होगी. पहले सत्र में बहुपक्षवाद, ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय विकास शामिल हैं. जबकि दूसरे सत्र में आतंकवाद का मुकाबला, श्रम संसाधन, मानवीय सहायता और प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावों को कम करना शामिल है.

पढ़ें : G20 Countries UPI Payment Facility: आरबीआई का G-20 देशों के यात्रियों को तोहफा, अब कर सकेंगे UPI के जरिए भुगतान

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details