कीव : रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 34वां दिन है (russia ukraine war34th day). तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Turkish President Rajab Tayyip Erdogan) ने कहा है कि वह आज (मंगलवार) होने वाली वार्ता से पहले यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों से संक्षिप्त मुलाकात करेंगे. बता दें कि, रूस और यूक्रेन के वार्ताकार आज से इस्तांबुल में शुरू हो रही दो दिवसीय आमने-सामने की बातचीत में हिस्सा लेंगे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पष्ट किया कि वह सप्ताहांत में की गई अपनी उस टिप्पणी में से कुछ भी वापस नहीं ले रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सत्ता में रहने के लायक नहीं हैं. हालांकि, बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि वह मॉस्को में सत्ता परिवर्तन का आह्वान नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैं इस आदमी के प्रति जो आक्रोश महसूस कर रहा था, उसे व्यक्त कर रहा था. मैं एक नीतिगत परिवर्तन की बात कर रहा था. बाइडेन ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि उनकी टिप्पणी से यूक्रेन में युद्ध को लेकर तनाव बढ़ेगा.अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यह सिर्फ एक साधारण बात को स्पष्ट कर रहा है कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है. वहीं, एर्दोआन ने कैबिनेट की बैठक के बाद टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर अलग-अलग बात कर रहे हैं और दोनों नेताओं के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी.
नाटो को मजबूती प्रदान करने को अमेरिका ने नौसेना के छह विमान तैनात किए