दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रुपया 79 के पार, 18 पैसे टूटकर नए सर्वकालिक निचले स्तर पर - निफ्टी लेटेस्ट न्यूज़

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.86 पर खुला और 18 पैसे टूटकर 79.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ.

Rupee at record low
रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

By

Published : Jun 29, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 4:52 PM IST

मुंबई: कच्चे तेल की ऊंची कीमतें, विदेशों में डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपया बुधवार को 18 पैसे टूटकर 79.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 78.86 पर खुला और कारोबार के अंत में 18 पैसे टूटकर 79.04 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ.

सत्र के दौरान रुपये ने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले के 79.05 का सर्वकालिक निचला स्तर छुआ. मंगलवार को रुपया 48 पैसे गिरकर 78.85 रुपये प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.64 पर आ गया.

ये भी पढ़ें - रुपया फिसलकर 78.34 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत बढ़कर 118.38 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.42 पर था. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,244.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 29, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details