बेलगावी में प्रेम प्रसंग को लेकर हंगामा, युवकों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ - युवकों ने की तोड़फोड़
Karnataka Crime News, कर्नाटक के बेलगावी में एक पक्ष के कुछ युवकों ने कुछ घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. आरोपी युवकों ने घर के बाहर खड़ी कार और बाइक को भी क्षतिग्रस्त किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है.
बेलगावी: कर्नाटक में बेलगावी के नवागे गांव में बीती रात नकाबपोश युवकों के एक समूह ने गांव में घुसकर चार घरों पर पथराव किया. इस दौरान उन्होंने घर में रखे सामान को तोड़फोड़ दिया और जमकर उत्पात मचाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 से ज्यादा युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. घर के सामने खड़ी कार और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घर की खिड़की के शीशे, टाइल्स क्षतिग्रस्त कर दिए.
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवकों ने घर में घुसकर हंगामा किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों पर हमला किया गया, उनमें ग्राम पंचायत के एक पूर्व सदस्य का घर भी शामिल है. गांव में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्यार के विषय पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाने को लेकर उनमें झगड़ा हो गया था.
हालांकि बाद में गांव के बुजुर्गों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था. इसके बाद रात में एक पक्ष के युवकों ने फिर से हमला कर दिया. हंगामे की जानकारी मिलते ही डीसीपी समेत बेलगावी ग्रामीण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल, केएसआरपी टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.
पुलिस की मानें तो आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और पुलिस जांच कर रही है. इस घटना के बाद मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने नवागे गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की. मंत्री ने पुलिस से घटना के कारण और उसके बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'दोनों गांवों के बुजुर्गों को बुलाया जाएगा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बातचीत की जाएगी.'