जिला पंचायत सदस्य को हिरासत में लेने पर बगीचा में हंगामा जशपुर: बीजेपी समर्थक जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह के साथ कथित मारपीट और पुलिस की ओर से गलत तरीके से हिरासत में लेने पर मंगलवार को जिले के बगीचा में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी समर्थित लोगों ने बगीचा में जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि एसडीओपी बगीचा शेर बहादुर सिंह किसी जमीन मामले की जांच के लिए दुर्गापारा गए हुए थे. इसी बीच गेंदबिहारी सिंह भी दुर्गापारा पहुंचे. दोनों में किसी बात पर विवाद होने लगा, जिसके बाद एसडीओपी उन्हें हिरासत में लेकर बगीचा थाने ले आए.
भाजपाइयों ने की एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग:घटना की भनक बीजेपी नेताओं को लगते हैं बगीचा में हंगामा शुरू हो गया. बगीचा में बीजेपी समर्थित लोग सड़कों पर उतर पड़े और नारेबाजी करते बगीचा थाना पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग करते जमकर नारेबाजी की.
संसदीय सचिव के भाई हैं गेंदबिहारी :गेंदबिहारी सिंह संत गहिरा गुरु के बेटे और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के भाई हैं. आरोप है कि एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने उनके साथ मारपीट की है. घटना के बाद ग्रामीण और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बतौली-बगीचा स्टेट हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajgarh Police Assaulted Youth: युवक की बेरहमी से पिटाई, कान का पर्दा फाड़ दिया, शरीर पर गहरे घाव, मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित
गेंदबिहारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल:भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह के साथ मारपीट कर पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाना लाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद बगीचा में सियासत भी गरमा गई. घटना के विरोध में बगीचा के लोग अपनी अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर आ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामले की जानकारी लगते ही जशपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर और अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप भी बगीचा पहुंचे. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों की बातचीत जारी है.