दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री अमीषा पटेल के कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस तक पहुंचा मामला - Indian actress

अभिनेत्री अमीषा पटेल मंगलवार को कोटा में विकास न्यास के ऑडिटोरियम में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन कार्यक्रम में हंगामा हो गया. आयोजकों ने अमीषा पटेल के साथ आए लोगों को खरी-खोटी सुनाई.

rajasthan
rajasthan

By

Published : Sep 28, 2021, 8:51 PM IST

कोटा : राजस्थान के कोटा में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. हंगामा बढ़ता देख अमीषा पटेल कार्यक्रम स्थल से बाहर आकर कार में बैठ गईं. आयोजक और अमीषा पटेल के साथ आए क्रू के साथ बहस होती रही.

मौके पर मौजूद पुलिस ने एहतियात बरतते हुए अमीषा पटेल को कार्यक्रम से जाने दिया. काफी सुरक्षा के बीच उन्हें गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया गया. यह कार्यक्रम मेकअप सेमिनार था, जिसको की हाड़ौती ब्यूटी फेयर के नाम से आयोजित किया गया था.

अमीषा पटेल के कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद आयोजक ने महावीर नगर थाने पहुंच कर एक शिकायत दी है, जिसमें बताया गया है कि अमीषा पटेल को उन्होंने एक घंटे के कार्यक्रम के लिए बुलाया था. लेकिन वह आधे घंटे में ही कार्यक्रम छोड़कर चली गई. इस बारे में जब अमीषा से बात की गई तो वे नाराज हो गईं और कार्यक्रम स्थल से चलीं गईं.

पढ़ेंःGhani Cool Chori Song: रिलीज हुआ तापसी पन्नू का 'घनी कूल छोरी' गाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details