दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Madurai Train Accident : संघ के स्वयंसेवक ने चार लोगों की बचाई जान पर पत्नी और बहनोई को नहीं बचा सके

मदुरै जंक्शन पर ट्रेन के कोच में आग लगने की घटना हृदय विदारक है. बर्निग कोच में अब तक मरने वालों की संख्या दहाई में पहुंच गई है. पांच से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. इसी कोच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीतापुर के स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह चौहान भी थे. उन्होंने आग की लपटों के बीच हौसला जुटाकर चार लोगों को बचाया, लेकिन पत्नी और अपने बहनोई को नहीं बचा सके.

म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 1:39 PM IST

लखनऊ : रामेश्वरम की यात्रा करने गए इन पर्यटकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीतापुर के स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह चौहान भी सफर कर रहे थे. शिवप्रताप ने ट्रेन के अंदर से चार अनजान लोगों को अपने कंधे पर लादकर बाहर निकाल लिया, लेकिन अपनी पत्नी और बहनोई को नहीं निकाल पाए. थक हारकर वह वहीं गिर गए. स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह चौहान ने आपबीती फेसबुक पर शेयर की है. 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से परिजनों और पूरे ग्रुप के साथ शुरू हुई यात्रा हर रोज किस-किस मंदिर में कहां-कहां दर्शन किए. ट्रेन के कोच के अंदर ही रात में भोजन करने के फोटो और वीडियो और फोटो भी शेयर की है. अपने खुशी के पलों को हर दिन शेयर करने वाले स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह चौहान ने जब हादसे के दिन का वीडियो और फोटो शेयर किया तो वह काफी पीड़ादायक है.

ट्रेन में सफर के दौरान परिजनों के साथ स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीतापुर के स्वयंसेवक शिवप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मदुरै स्टेशन पर ट्रेन के जिस कोच में आग लगी उस वक्त मैं भी उसी कोच में था. लोग सुबह के समय सो रहे थे अचानक आग लगने की सूचना पूरे कोच में आग की तरह ही फैल गई. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई भगदड़ मच गई. लोग बाहर निकालने के लिए चीख रहे थे. चिल्ला रहे थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही मुझे इसकी जानकारी मिली तो तत्काल लोगों को बाहर निकालने के लिए जुट गया. चार लोगों को अपने कंधे पर लादकर आग से बचाते हुए कोच के बाहर ले आया, लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा पीड़ादायक बात यही है कि कोच में मेरी पत्नी भी थी और बहनोई शत्रु दमन सिंह भी थे. उन दोनों ही लोगों को आग की लपटों से निकलने में सफल नहीं हो पाया. कोशिश बहुत की, लेकिन ऊपर वाले को शायद मंजूर नहीं था. मैं थककर वहीं पर गिर गया अब ईश्वर से अन्य लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं. फेसबुक पर शिव प्रताप सिंह चौहान ने जब आपबीती सुनाई तो लोगों ने दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना दी. बड़ी संख्या में लोग इस घटना पर सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं.

ट्रेन में सफर के दौरान परिजनों के साथ स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह.

हर दिन का यात्रा वृतांत किया शेयर

स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 22 अगस्त का भी वीडियो शेयर शेयर किया है. जिसमें मैसूर में मैसूर पैलेस, चामुंडा देवी दर्शन और वृंदावन गार्डन भ्रमण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां दर्शन करने के बाद मैसूर से बेंगलुरु के लिए आगे बढ़े हैं. इससे पहले 21 अगस्त का भी वीडियो शेयर किया है. जिसमें विजयवाड़ा से रेणिगुंटा और तिरुपति बालाजी महाराज के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. 19 अगस्त के वीडियो में मल्लिकार्जुन भगवान के दर्शन किए. वह भी वीडियो अपने परिवारीजनों और यात्रियों के साथ शेयर किया है. 18 अगस्त की भी फोटो शेयर की है. जिसमें ट्रेन में ही रात्रि के दौरान भोजन करते हुए यात्री नजर आ रहे हैं. 17 अगस्त को उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा है कि भोलेनाथ औघड़ादानी की कृपा से 17 अगस्त को पवित्र रामेश्वर धाम यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सभी सपरिवार मित्रों के साथ का आनंद अनोखा होता है. इस आनंद की प्रतिभूत करते हुए लखनऊ से ट्रेन के जरिए प्रस्थान कर चुका हूं. प्रभु के दर्शन सुलभ हो सकें इसके लिए सभी का स्नेहाशीष अपेक्षित है, जय भोलेनाथ.

यह भी पढ़ें : मदुरई ट्रेन हादसे में घायल सीतापुर का यात्री बोला, कोच में लगा था ताला, तलाशने पर नहीं मिली चाबी, मुश्किल से बची जान

Last Updated : Aug 26, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details