हैदराबाद :राहुल गांधी के 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' वाले बयान पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी जहां कांग्रेस पर 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' को अलग -अलग करने के लिए हमलावर है. वहीं कांग्रेस इसे हिंदुत्व को संघ और बीजेपी की ओर गढ़ा गया शब्द बता रही है. अब इस मसले पर एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बयान आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता सुरेश भैयाजी जोशी का कहना है कि 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' दो अलग-अलग विचार नहीं हैं. वे एक ही हैं. इस विषय पर अनावश्यक विवाद भ्रांति पैदा करने का प्रयास है.
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेठी में पदयात्रा के दौरान हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है. हिंदू गंगा में करोड़ों लोगों के साथ स्नान करता है. एक तरफ हिंदू है, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी है. एक तरफ सच है, दूसरी तरफ झूठ है. हिंदू सच बोलते हैं, हिंदुत्ववादी झूठ बोलते हैं. इससे पहले राहुल जयपुर में भी हिंदु और हिंदुत्व को अलग-अलग बताकर बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं. कांग्रेस भी इस मुद्दे पर लगातार हमले कर रही है.