दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

होसबाले को उम्मीद, भविष्य में घाटी से नहीं होगा कश्मीरी पंडितों का विस्थापन - Kashmiri Pandits

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में घाटी से कश्मीरी पंडितों का विस्थापन नहीं होगा. घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी पर आयोजित एक सम्मेलन में होसबाले ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का शीघ्र ही पुनर्वास कराया जाएगा.

दत्तात्रेय होसबाले
दत्तात्रेय होसबाले

By

Published : Apr 15, 2021, 7:35 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भविष्य में घाटी से कश्मीरी पंडितों का विस्थापन नहीं होगा और जो वहां से चले गये हैं, उनका शीघ्र ही पुनर्वास कराया जाएगा.

वह जम्मू के संजीवनी श्रद्धा केंद्र द्वारा घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे.

होसबाले ने कश्मीरी पंडितों के महापुरुषों एवं स्वर्णिम इतिहास तथा राष्ट्र निर्माण में इस समुदाय की भूमिका की चर्चा की. उन्होंने कहा कि घाटी से कश्मीरी पंडितों का आखिरी विस्थापन 1989-90 में हुआ था और अब आशा है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा.

उन्होंने उम्मीद जताई कि कश्मीरी पंडित घाटी में अपना अगला नववर्ष नवरेह मनाएं.

यह भी पढ़ें- बंगाल आने वाले हवाई यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details