धर्मशाला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में एक बार फिर देश के डीएनएन का जिक्र किया. मोहन भागवत ने कहा कि 40 हजार साल पूर्व से भारत के सभी लोगों का डीएनए समान (dna of all people in india has been same) है . ये आज का डीएनए मैपिंग बताता है. हम समान पूर्वजों के वंशज है, हमारे पूर्वजों के कारण हमारा देश और संस्कृति फले फूले हैं और आज तक चली आ रही है. यूनान, रोम, मिस्र जैसी संस्कृतियां मिट गई लेकिन हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान के कारण हम आज भी हैं.
आरएसएस (RSS) मोहन भागवत पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आरएसएस को सरकार का रिमोट कंट्रोल बताने पर भी अपनी बात रखी. भागवत ने कहा कि "मीडिया हमें सरकार के रिमोट कंट्रोल के रूप में संदर्भित करता है, लेकिन यह असत्य है. हालांकि, हमारे कुछ कार्यकर्ता निश्चित रूप से सरकार का हिस्सा हैं. सरकार हमारे स्वयंसेवकों को किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं देती है. लोग हमसे पूछते हैं कि हमें सरकार से क्या मिलता है. उनके लिए मेरा जवाब यह है कि हमारे पास जो कुछ भी है उसे हमें खोना भी पड़ सकता है''