लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत राजधानी लखनऊ पहुंचे. मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी लखनऊ में रहेंगे. मोहन भागवत संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों सहित अन्य प्रमुख विषयों पर संघ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. संघ प्रमुख का लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रवास काफी अहम माना जा रहा है. संघ प्रमुख अपने इस प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके कामकाज की समीक्षा तो करेंगे ही साथ ही वह भावी योजना भी तैयार करेंगे. संघ शताब्दी वर्ष को लेकर गांव-गांव तक संघ के विचारों को ले जाने की योजना बनाई जा रही है. संभवत: जनवरी में होने वाले राम मंदिर लोकार्पण के बाद के कार्यक्रमों पर भी इस बैठक में विचार-मंथन हो. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संघ प्रमुख के इस दौरे को काफी अहम बताया जा रहा है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के लखनऊ आगमन से पूर्व उनके कार्यक्रम को लेकर विगत 19 सितंबर को सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की उपस्थिति में समन्वय बैठक आयोजित की जा चुकी है. इस बैठक में संघ प्रमुख के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा खींची गई थी और भावी कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई थी. संघ पदाधिकारी ने राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से अहम मुद्दों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा. इस बैठक के एक महत्वपूर्ण सत्र में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल हुए थे. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि संघ का यह कार्यक्रम 2024 के लोकसभा चुनाव के राजनीतिक उद्देश्यों को भी पूरा करेगा.