दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिट्टी का अवैध खनन, निर्माण कंपनी पर 77 करोड़ रुपये का जुर्माना - मिट्टी का अवैध उत्खनन

आठ लेन के मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए मिट्टी का अवैध खनन करने के आरोप में एक निजी कंपनी पर 77 करोड़ रुपये जुर्माना हुआ है. राजस्व विभाग ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है.

मिट्टी का अवैध उत्खनन
मिट्टी का अवैध उत्खनन

By

Published : Jun 24, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 12:03 PM IST

जालना (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के जालना में विभिन्न जगहों से 'मुरुम' मिट्टी और गिट्टी का अवैध खनन (illegal mining) करने और जालना से होकर जाने वाले मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण में उनका इस्तेमाल करने के आरोप में एक निजी कंपनी पर 77 करोड़ रुपये का जुर्माना ( RS 77 crore fine) लगाया गया है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि मिट्टी की एक किस्म होती है जिसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाता है.

अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हाल ही में जांच के दौरान राजस्व विभाग की टीम को पता चला कि यहां के जामवाड़ी, गोंडेगांव, वरुद, नंदापुर, श्रीकृष्ण नगर और थार इलाकों में अवैध उत्खनन किया गया है.

55 करोड़ से बन रहा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे

तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) श्रीकांत भुजबल ने इस माह के शुरू में निजी कंपनी को नोटिस जारी किया और उस पर 77 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

पढ़ें- अवमानना मामला में सुनवाई, सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

701 किलोमीटर लंबे, आठ लेन के मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे का 55,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. यह एक्सप्रेस-वे जालना समेत 10 जिलों से होकर गुजरेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 24, 2021, 12:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details