मुंबई : मुंबई के एक होटल मालिक ने मुगलई खाने की एक नई तरह की डिश से अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है. शाही तंदूरी थाली नाम की यह डिश माशाअल्लाह होटल द्वारा बनाई गई है, जो मुंबई के भिवंडी बाजार में स्थित मुगलई व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है.
होटल मालिक अब्दुल्ला सिद्दीकी ने ईटीवी भारत को बताया कि मुंबई जैसे घनी आबादी वाले इलाके में ढाबा जैसी कोई जगह नहीं है. हमारी कोशिश ऐसी डिश बनाने की थी जो लोगों को खाने के लिए उत्सुक कर सके. एक ऐसी डिश जो लोगों को आकर्षित करें और मुंबई के इस ढाबा में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के भोजन का आनंद लें.
अब्दुल्ला सिद्दीकी का कहना है कि हम यह नहीं कह सकते कि हमने ढाबे के अलावा कुछ भी किया है लेकिन हम कह सकते हैं कि मुंबई के इस होटल के ढाबे पर आपको मुगलई खाना मिल जाएगा. जिसके लिए आपको दो घंटे तक का सफर तय करना होता है. यह अब बहुत कम पैसे में मुंबई में उपलब्ध है.