दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL: RCB ने पंजाब को हराया, कोहली की टीम PlayOff में पहुंची - विराट कोहली

आईपीएल के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से मयंग अग्रवाल ने 57 और केएल राहुल ने 39 रनों का पारी खेली. इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. बैंगलोर की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए

Bangalore vs Punjab
Bangalore vs Punjab

By

Published : Oct 3, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:05 PM IST

शारजाह:ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बाद युजवेन्द्र चहल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. टीम के 12 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं, जबकि पंजाब के नाम 13 मैचों में पांच सफलता के साथ 10 अंक हैं. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब किसी चमत्कार की उम्मीद होगी.

चहल ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर मयंक अग्रवाल (57), निकोलस पूरन (03) और सरफराज अहमद (00) के विकेट लिए. आरसीबी ने मैक्सवेल की 33 गेंद में 57 रन की पारी के दम पर धीमी पिच पर छह विकेट पर 164 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया.

यह भी पढ़ें:महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का दमदार प्रदर्शन, Day-Night Test मैच ड्रॉ

मैक्सवेल ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाने के अलावा एबी डिविलियर्स (23) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंद में 73 रन की साझेदारी कर बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की. मौजूदा सत्र में यह शारजाह के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है. पंजाब के लिए मोइजेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिए, जिसमें हेनरिक्स काफी किफायती रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किया.

लक्ष्य का पीछा करते समय जब लोकेश राहुल (39) और मयंक अग्रवाल ने 10.5 ओवर में 91 रन की साझेदारी कर पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद आरसीबी के गेंदबाज हावी हो गए.

शुरुआती दो ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद राहुल ने तीसरे ओवर में सिराज के खिलाफ चौका और छक्का जड़कर हाथ खोला तो वहीं मयंक ने चौथे ओवर में जॉर्ज गार्टन (27 रन पर एक विकेट) की गेंद को दर्शकों के पास भेजा. मयंक ने 11वें ओवर में शाहबाज की गेंद पर छक्का लगाया. इसी ओवर में हालांकि राहुल हर्षल को कैच दे बैठे.

यह भी पढ़ें:निशानेबाज भाकर ने Junior World Championship में जीते 2 और स्वर्ण पदक

मयंक ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर मौजूद सत्र का चौथा और आईपीएल का 11वां अर्धशतक पूरा किया. चहल ने इसी ओवर में निकोलस पूरन (03) को चलता किया. ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक के एक रन से टीम का सैकड़ा पूरा हुआ.

चहल ने 16वें ओवर में मयंक और फिर सरफराज खान का विकेट लेकर मैच का रूख बेंगलोर की टीम की ओर मोड़ दिया. मयंक ने 42 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाए. जबकि सरफराज खाता खोले बगैर पहली ही गेंद पर बोल्ड हो आउट हो गए. अगले ओवर में जॉर्ज गार्टन ने एडेन मार्कराम (20) को क्रिस्टियन के हाथों कैच कराया.

शाहरुख खान ने 18वें ओवर में हर्षल की गेंद पर छक्का और 19 ओवर में सिराज के खिलाफ चौका जड़कर पंजाब की उम्मीदों को बनाए रखा. पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी और शाहरूख पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए. अगली तीन गेंद पर बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने में नाकाम रहे. हेनरिक्स ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन तब तक मैच टीम के हाथ से निकल चुका था.

यह भी पढ़ें:'पूरा देश चाहता है कि ICC टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत को हराए'

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई. कोहली ने एडेन मार्कराम के खिलाफ पहले ओवर में चौका जड़कर पारी का आगाज किया. उन्हें हालांकि चौथे ओवर में जीवनदान मिला जब कप्तान लोकेश राहुल रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्हें स्टंप करने से चूक गए.

शुरुआती ओवरों में पडिक्कल कोहली से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने पारी के तीसरे और छठे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ दो चौके और इतने ही छक्के जड़े, जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था.

आठवें ओवर में तीसरे अंपायर के खराब फैसले का खामियाजा पंजाब की टीम को भुगतना पड़ा. बिश्नोई की गेंद पर राहुल ने विकेट के पीछे पडिक्कल का कैच लेने की अपील की, लेकिन मैदान अंपायर से आउट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने डीआरएस लिया. टेलीविजन रिप्ले के दौरान अल्‍ट्रा ऐज में स्‍पाइक दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने आउट नहीं दिया. इससे पंजाब को रिव्यू का मौका भी गंवाना पड़ा.

यह भी पढ़ें:'मुझे बहुत खुशी है कि मैंने मैच के बाद अपने बल्ले पर MS Dhoni का ऑटोग्राफ लिया'

मोइजेस हेनरिक्स ने 10वें ओवर में लगातार गेंदों पर कोहली और डेनियल क्रिस्टियन को आउट कर पंजाब को दो सफलता दिलाई. कोहली ने 24 गेंद में 25 रन बनाए. जबकि क्रिस्टियन खाता नहीं खोल सके. हेनरिक्स ने इसके बाद पडिक्कल को भी कप्तान लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. पडिक्कल ने 38 गेंद में 40 रन बनाए.

जल्दी-जल्दी विकेटों के पतन से बेंगलोर की रन गति थोड़ी प्रभावित हुई, लेकिन शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने हरप्रीत और बिश्नोई के खिलाफ दो-दो छक्के जड़ इसकी भरपाई कर दी. उन्होंने 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये शमी का स्वागत चौके से किया. इस ओवर की आखिरी दो गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका और छक्का लगाया.

मैक्सवेल ने 18वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाकर 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. डिविलियर्स ने 19वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का जड़ा. लेकिन अगली गेंद पर सरफराज के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंद में 23 रन बनाए. शमी ने आखिरी ओवर में मैक्सवेल को पवेलियन भेजने के बाद लगातार दो गेंदों पर शाहबाज अहमद (06) और जॉर्ज गार्टन (00) को आउट किया. वह हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए.

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details