रोहतक:हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले में एक दहला देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि विजय नगर कॉलोनी में एक पहलवान परिवार के चार सदस्यों को गोलियों (Firing on Wrestler Family) से भून दिया, वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इस वारदात में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि एक 17 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि जिस घर पर बदमाशों ने हमला किया वो एक पहलवान का है. प्रदीप मलिक उर्फ बबलू उस वक्त अपनी पत्नी, सास और बेटी के साथ घर पर था. तभी करीब दोपहर 3:45 बजे हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और पूरे परिवार पर तड़ातड़ गोलियों की बौछार कर दी. बदमाशों ने चारों के सिर में गोली मारी. घायल लड़की के सिर में भी गोली लगी है और वो अस्पताल में मौत से लड़ रही है.
अज्ञात बदमाशों ने पहलवान परिवार पर गोलियों से किया हमला, तीन की मौत हत्या की पुख्ता वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पहलवान प्रदीप प्रॉपर्टी का काम कर था. ऐसे में आशंका है कि प्रॉपर्टी विवाद हत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पर करने में जुटी हुई है. रोहतक के एसपी राहुल शर्मा ने मौके पर कर जांच की और कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें - लिट्टे ड्रग सिंडिकेट को लेकर भारत ने श्रीलंका को किया अलर्ट
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंप दी है. मौके पर एफएसएल यूनिट को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में घटनास्थल के साथ लगते भाई के घर से बदमाशों ने घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया प्रतीत होता है. पुलिस को मौके से गोलियों के खाली खोल भी बरामद हुए है. रोहतक पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.