लखनऊ : यूपी के कन्नौज में बीती रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. जिसके बाद पीछे आ रही एक कार भी बस से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार 30 यात्री घायल हो गए, जबकि कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से 6 घायलों की गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया. बस पश्चिम बंगाल के मालदा से गुरुग्राम जा रही थी.
क्या है पूरा मामला
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 195 माइल्ड स्टोन के पास पश्चिम बंगाल के मालदा से सवारियों को लेकर गुरुग्राम जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार भी बस से टकरा गई. इस हादसे में करीब 30 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी राकेश धर दुबे (50) पुत्र राम इकबाल के रूप में हुई है.