नूंह: हरियाणा के वि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कोलगांव के समीप पशुओं से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गई. सड़क हादसे में 6 भैंसों सहित दो लोगों की मौत हो गई। फिरोजपुर झिरका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।Body:नूंह जिले से गुजर रहा देश का नामचीन दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेसवे खूनी हाईवे बन चुका है.
अज्ञात वाहन से पशुओं से भरी पिकअप गाड़ी टकराने से हुआ हादसा: बता दें कि इस राजमार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओंमें लोगों की जान जा रही है. आज तड़के एक पशुओं से भरी पिकअप गाड़ी किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पिकअप में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही 6 भैंसों की भी जान चली गई. सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ा पहुंचाया. वहीं, भैंसों को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भिजवा दिया गया है.