बीकानेर.जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसा (Road Accident in Bikaner) हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका पीबीएम अस्पताल में उपचार जारी है.
डूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि बिग्गा गांव के पास रविवार को इनोवा कार और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Bikaner) हो गई. हादसे में इनोवा कार ड्राइवर और कार में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई. तो वहीं दूसरी कार में सवार जयपुर निवासी संजय और कार के ड्राइवर की भी मौत हो गई. घटना में मृतक संजय की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.