पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा बिहार से ज्यादा महाराष्ट्र में हो रही है. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तुलना राबड़ी देवी से की गई (Marathi Rabri Devi Controversy in Bihar) है. उसके बाद से ही बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के बाद विवाद बिहार पहुंच गया है. राजद ने कड़े शब्दों में कहा कि नाम लेने से पहले सोच लेना चाहिए.
करीब 7 साल से भी ज्यादा वक्त तक बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकीं राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं. महाराष्ट्र बीजेपी के एक सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजारिया ने राबड़ी देवी की तस्वीर के साथ रश्मि ठाकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिख दिया 'मराठी राबड़ी देवी'. सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तस्वीर और राबड़ी देवी के साथ की तस्वीर के बाद बवाल मच गया. जानकारी के मुताबिक जितेन गजारिया को महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.
इधर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने इस पूरे मामले को लेकर सवाल खड़ा किया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, 'किसी को भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में टिप्पणी करने से पहले सोच लेना चाहिए कि वह बिहार की इकलौती महिला मुख्यमंत्री रही हैं. बीजेपी नेता ने किस बात को लेकर सोशल मीडिया पर राबड़ी देवी को ट्रोल किया, यह तो वही जानें, लेकिन यह कहीं से भी उचित नहीं है.'