दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुराने अंदाज में लालू यादवः इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा- दूल्हा में कौन तकलीफ होगा उसमें से चुन लिया जाएगा

देवघर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कई मसलों पर अपनी बेबाक राय दी. अपने पुराने तेवर और अंदाज में उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर हम लोग युद्ध के मैदान में कूद जाएंगे.

rjd-supremo-lalu-prasad-yadav-press-conference-in-deoghar
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 2:18 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

देवघरः सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्नी राबड़ी देवी के संग देवघर बाबा मंदिर और दुमका बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद देवघर परिसदन भवन में उन्होंने पत्रकारों से बात की. लालू यादव ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद लेकर हम लोग युद्ध के मैदान में कूदेंगे और इंडिया गठबंधन 2024 में अपना जलवा दिखाएगा.

इसे भी पढ़ें- Lalu Yadav in Dumka: लालू यादव ने की इंडिया गठबंधन के जीत की कामना, कहा- देश में अत्याचार बढ़ा, नरेंद्र मोदी ने नहीं किया कोई काम

देवघर में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ में पूजा अर्चना कर उन्होंने जनता की सुख समृद्धि की कामना की है. बीमारी के इलाज बाद वो अपने देवी देवताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी प्रयोजन में बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के दर्शन किए और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. मीडिया के सवालों पर लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए. पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि उन्होंने बाबा से क्या कामना की तो इसका बेबाक जवाब देते हुए कहा कि कामना किए हैं कि आप लोगों से दूर रहें.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने के बाद हम लोग युद्ध के मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन जलवा दिखाएगा, इसमें 28 पार्टियां अपना सहयोग दे रही हैं. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि इंडिया गठबंधन का दूल्हा कौन होगा, इस उन्होंने कहा कि आपस मिलकर दूल्हा चुन लिया जाएगा, इसी में से कोई एक दूल्हा होगा. उन्होंने बताया कि एक मत होकर एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री का दावेदार बनाया जाएगा. वहीं उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन का गठन हो चुका है, इसको लेकर लगातार बैठक चल रही हैं और बहुत जल्द सीट शेयरिंग पर भी निर्णय लिया जाएगा.

भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने बहुत भगवान के नाम पर राजनीति कर ली है अब हनुमान जी भी उनसे नाराज हो चुके हैं. कर्नाटक चुनाव के नतीजे ने यह साबित कर दिया है. वहीं आगे उन्होंने कहा कि सभी उपचुनावों में भाजपा की करारी हार हुई है. G20 पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि G20 से आम जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है यह सिर्फ पैसे की बर्बादी है. इससे आम जनता को किसी प्रकार का लाभ नहीं होने वाला है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने के बाद देवघर में बाबा की पूजा अर्चना की, क्योंकि सबसे बड़े डॉक्टर बाबा भोलेनाथ हैं. कुल मिलाकर लालू प्रसाद यादव अपनी धर्मपत्नी राबड़ी देवी के साथ दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे थे. उनका यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से निजी था. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ ने याद किया तो चले आए और बहुत दिन हो भी गया था. बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कर सब ठीक हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details