पटना :राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन दिनों आमने-सामने हैं. तेजप्रताप यादव के द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों के बाद जगदानंद सिंह का सब्र का बांध आखिर टूट गया है. उन्होंने कह दिया है कि वे तेजप्रताप को नहीं जानते हैं.
दरअसल, गुरुवार को राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे जगदानंद सिंह से जब पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव के बगावती सुर खुलेआम दे रहे चुनौतियों के बारे में पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा-कौन तेजप्रताप? हम तेजप्रताप को नहीं जानते हैं. छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को निष्कासित किए जाने पर जगदानंद सिंह ने कहा कि यह राजद का अंदरूनी मामला है.
"छात्र राजद बनाने का प्रदेश अध्यक्ष को अधिकार है. पार्टी के संविधान की धारा 25 में इसका जिक्र है. इस अधिकार के तहत प्रदेश अध्यक्ष ही संगठन का अध्यक्ष बना सकते हैं. उस पद पर कोई था ही नहीं तो किसी को हटाने और किसी से पूछने का कोई मामला ही नहीं है."- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
छात्र राजद के कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव के द्वारा जगदानंद सिंह को हिटलर कहे जाने के सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि हमको कोई कुछ नहीं कहता और हमने कुछ नहीं सुना है. किसी से कोई नाराजगी है ही नहीं. मैं बीमार था इसलिए कार्यालय नहीं आ पा रहा था. बाकी कोई कार्यक्रम करता है तो मैं उसे नहीं रोक सकता.