पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठंबधन की हार के बाद से कांग्रेस पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने महागठंबन की हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया है. इससे महागठबंधन में मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है.
तिवारी ने कहा कि जब बिहार में चुनाव अपने चरम पर था तब राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस जिस तरह से चुनाव लड़ रही है, उससे बीजेपी को ही फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. जो लोग बिहार को जानते नहीं थे, उनके हाथ में प्रचार की कमान थी. राहुल गांधी तीन दिन के लिए आए, जबकि प्रियंका गांधी तो आई भी नहीं.