पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने दावा किया कि सभी विपक्षी दलों के नेता मिल-बैठकर ऐसी रणनीति बनाएंगे, जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराया जा सके.
लालू यादव ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला:हालांकि इस दौरान वह पीएम मोदी से जुड़े सवाल पर भड़क गए. उन्होंने ने कहा कि हमेशा आपलोग एक ही सवाल पूछते हैं कि नरेंद्र मोदी को कैसे हरा पाएंगे? लालू ने भड़कते हुए कहा, 'क्या हैं नरेंद्र मोदी? अरे हमसब मिलकर उनको हराएंगे. गठबंधन की बैठक में इसी पर तो बातचीत करेंगे और रणनीति बनाएंगे.
इंडिया गठबंधन की एकता का दावा: इस दौरान आरजेडी अध्यक्ष ने दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन एकजुट है. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर की बैठक में सभी नेता शामिल होंगे और बीजेपी के खिलाफ मजबूत रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग नरेंद्र मोदी को हराकर ही दम लेंगे और यही रणनीति बनाने के लिए हम लोग लगातार बैठक कर रहे हैं.
"जा रहे हैं दिल्ली, मिलकर लड़ना है. क्या बार-बार आपलोग नरेंद्र मोदी-नरेंद्र करते रहते हैं. क्या हैं नरेंद्र मोदी? सब लोग मिलकर उनको हराएंगे. इंडिया गठबंधन की बैठक में रणनीति बनाएंगे और बीजेपी को हराएंगे"- लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल होंगे:इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. वह शाम 4 बजे दिल्ली के निकलेंगे. उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी दिल्ली जाएंगे. हालांकि इस बार लालू-तेजस्वी और नीतीश के अलग-अलग जाने को लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: