दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चार दिनों से बंद, बोल्डर गिरने पर चालक ने भागकर बचाई जान - closed for four days

लगातार बारिश होने की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चार दिनों से बंद है. हाईवे पर रुक-रुक कर मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

By

Published : Aug 27, 2021, 12:49 PM IST

श्रीनगर : मॉनसून बारिश से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से भूस्खलन की डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर के समीप तोताघाटी, शिवमूर्ति, गूलर, कौडियाला, ब्रह्मपुरी पर लगातार भारी भूस्खलन हो रहा है. चार दिन से हाईवे बाधित होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हाईवे कुछ देर के लिए खुल भी रहा है तो पहाड़ी से मलबा और बोल्डर रुक-रुककर गिर रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चार दिनों से बाधित.

बता दें कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा और बोल्डर गिरने से बीती रात एक ट्रक ड्राइवर को वाहन छोड़कर जान बचानी पड़ी. कमोवेश ऐसी स्थिति आए दिन बनी रहती है. वहीं, बोल्डर गिरने से हाईवे तोताघाटी, शिवमूर्ति, गूलर, कौडियाला, ब्रह्मपुरी में बंद है. हाईवे बाधित खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग जुटा हुआ है. देवप्रयाग एसएचओ महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. उन्होंने लोगों से रात में आवाजाही न करने की अपील की है. साथ ही हाईवे के बारे में थाना पुलिस से पूरी जानकारी लेकर सफर करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- बारिश का कहर, ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 बंद, फकोट के पास बह गई सड़क

वहीं, लोक निर्माण के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि हाईवे को जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लगातार बारिश से हाईवे खोलने में परेशानी आ रही है. कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं, बारिश रुकते ही सड़क मार्ग से मलबा हटाकर उसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details