हरिद्वार:भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने और जाति-सूचक शब्द बोलने वाले मामले में अंतिम और तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली गई है. भारतीय महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक में अर्जेंटीना से हारने पर टीम की सदस्य वंदना कटारिया के पड़ोसियों द्वारा उनके घर के आगे पटाखे फोड़ने का आरोप था. ये भी आरोप था कि इस दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी की गई.
वंदना के परिवार ने ये भी आरोप लगाया था कि उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जाति-सूचक शब्द भी कहे गए थे. वंदना के परिजनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी. इस मामले में 2 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी थी. तीसरे आरोपी सुमित चौहान निवासी नवोदय नगर, सिडकुल को आज सुबह थाना सिडकुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें - स्वरा भास्कर ने जातिवाद मामले में हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का किया सपोर्ट, ट्विटर पर छिड़ा संग्राम